अमेरिकी टैरिफ और वीज़ा फीस पर बोले मोहन भागवत, अमेरिकी टेरिफ व एच - 1बी वीजा फीस पर संघ प्रमुख की प्रतिक्रिया
Sep 23, 2025, 07:58 IST
RNE Network.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिकी टेरिफ और एच - 1 बी वीजा फीस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत को अमेरिकी फैसलों के बीच चुनोतियो से निपटने के लिए जो भी जरूरी हो करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत और दुनिया के सामने जो वर्तमान परिस्थितियां है वे पिछले 2 हजार सालों से अपनायी गयी उस व्यवस्था का नतीजा है जो विकास और सुख की दृष्टि पर आधारित रही है। मोहन भागवत ने कहा है कि हम इस स्थिति से मुंह नहीं मोड़ सकते। हमें इससे बाहर निकलने के लिए जो भी जरूरी हो , करना होगा। लेकिन हम आंख मूंदकर आगे नहीं बढ़ सकते। हमें अपना रास्ता खुद बनाना होगा