Movie prime

Russia Vs Ukraine : रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया भीषण हमला

ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले रूस ने यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला किया
 
कीव पर हाइपरसोनिक मिसाइल, चार इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल और कई कलिबर क्रूज मिसाइल दागीं

RNE Network.
रूस ने आज तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण हमला किया। रूस ने कई किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल, चार इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल और कई कलिबर क्रूज मिसाइल दागीं। कीव में कई धमाकों की आवाज सुनी गईं और उपनगरीय कस्बे ब्रोवरी तथा आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई।

यह हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की फ्लोरिडा में होने वाली बैठक से ठीक एक दिन पहले हुआ है। इस बैठक में युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से समझौते पर चर्चा होनी है। रूस ने यह हमला तब किया, जब कुछ घंटे पहले ही ज़ेलेंस्की ने एक्सिओस को बताया था कि अगर रूस 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमत होता है, तो वे ट्रंप की शांति योजना पर जनमत संग्रह कराने को "तैयार" हैं। 

ज़ेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका-यूक्रेन समझौते के अधिकांश हिस्से तय हैं और पांच दस्तावेज़ों में लिखित रूप दिए जा चुके हैं। सुरक्षा गारंटी को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। वे रविवार को मार-ए-लागो में ट्रंप से मिलने वाले हैं। माना जा रहा है कि मुलाकात से पहले हुआ हमला यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने की रणनीति है ताकि यूक्रेन रूसी शर्तों को मानने तैयार हो जाए।

FROM AROUND THE WEB