Movie prime

चीन को चुभा सलमान की ' बैटल ऑफ गलवान ' का टीजर, सलमान की यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी, अभी से चर्चा में

 

RNE Network.

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ' बैटल ऑफ गलवान ' को लेकर चर्चा में बने हुए है। उनकी यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली है, जिसका टीजर दिसम्बर में जारी किया गया था। 
 

इसका टीजर देखने के बाद चीन के अखबार द ग्लोबल टाइम्स ने इस मूवी के टीजर पर एक लंबी रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमे लिखा कि राष्ट्रवादी भावना भड़काने के लिए भारत का फिल्मों, खासकर बॉलीवुड फिल्मों का इस्तेमाल करना कोई हैरानी की बात नहीं है। यह एक गहरी सांस्कृतिक और राजनीतिक परंपरा को दिखाता है। 
 

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्में घटनाओं को कितना भी ड्रामेटिक या बढ़ा चढ़ाकर पेश करे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के सैनिकों ने पहले बॉर्डर पार किया था और पीएलए ( चीन की सेना ) ने कानून के मुताबिक चीन के इलाके की रक्षा की। 
 

चीन के मारे 40 सैनिक:
 

इस फिल्म में सलमान ने कर्नल बिक्कुमाला संतोष बाबू का रोल निभाया है, जिनकी 2020 के पलवान घाटी के संघर्ष में अहम भूमिका थी। इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए, लेकिन भारतीय सैनिकों ने बिना हथियार के उनके 40 से अधिक जवानों को मार गिराया था।

FROM AROUND THE WEB