Movie prime

Saudi Arab Burning Bus : 42 भारतीय मक्का से मदीना जा रही बस में जिंदा जले, टैंकर से टकरा गई बस

 

RNE WORLD (Saudi Arabia)

भारत में जहां बीते लंबे समय से चलती बसों में आग लगने और लोगों के जिंदा जल जाने के हादसे हो रहे वहीं ऐसा ही दर्दनाक हादसा सऊदी अरब में भी हुआ है। दुख की बात यह भी है कि यहाँ बस में आग लगने से 42 लोग जिंदा जल गए। ये सभी भारतीय थे जो उमरा के लिए गए थे। मक्का से मदीना जाते हुए हाई वे पर इनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई। बस में सवार सभी 42 भारतीय जिंदा जल गए। एक ड्राइवर की जान बच पाई है। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं।

Letter

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद और आस-पास के रहने वाले हैं। हादसा रात लगभग डेढ़ बजे मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास जब हुआ उस वक्त बस में अधिकतर उस समय कई यात्री सो रहे थे। उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला।
तेलंगाना सरकार, भारतीय दूतावास ने कंट्रोल रूम बनाया - 
तेलंगाना राज्य सरकार ने बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें। तेलंगाना सरकार ने सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है। परिवारजन 79979-59754 और 99129-19545 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 8002440003 है।
मृतकों की हो रही शिनाख्त : 
मृतकों की पहचान का काम अभी चल रहा है। अब तक 12 लोगों की पहचान हो चुकी हैं। इनमें अब्दुल मोहम्मद, मोहम्मद मौलाना, सोहेल मोहम्मद, मस्तान मोहम्मद, परवीन बेगम, जकिया बेगम, शौकत बेगम, फरहीन बेगम, जहीन बेगम, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अली, गौसिया बेगम शामिल हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने दुख जताया : 
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हादसे पर दुख जताया है। कहा- मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। हमारा दूतावास दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों की पूरी सहायता कर रहा है।
ओवैसी लगातार सक्रिय, बोले-शवों को भारत लाया जाए : 
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ साझा की है। भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की। ओवैसी ने कहा- विदेश मंत्री जयशंकर से अपील करता हूं कि शवों को जल्द ले जल्द भारत लाया जाए और घायलों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जाए।

FROM AROUND THE WEB