Jhalawar में स्कूल गिरी 06 बच्चों की मौत, PM-CM ने संवेदना जताई
RNE Jhalawar-Rajasthan.
राजस्थान के झालावाड़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां स्कूल भवन गिरने से अब तक 06 बच्चो की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 23 बच्चे घायल हुए हैं। दिल दहला देने वाले इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित देश-प्रदेश के नेताओं ने संवेदना जताई है।
घटना झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल की है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इस स्कूल में 7वीं क्लास की छत गिर गई। जिस वक्त छत गिरि उस वक्त क्लास में 35 बच्चे थे। किसी को भी निकलने का मौका नहीं मिला और सभी मलबे में दब गया। अब तक 06 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुके है। इसके साथ ही 29 बच्चे घायल हैं। सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक स्कूल में 07 क्लासरूम रूम थे। इनमें से जिस 7वीं क्लास की छत गिरी उसमें 35 बच्चे थे। लगभग इतने ही बच्चे दूसरे क्लासरूम में भी थे। हादसे के वक्त स्कूल में मौजूद दो शिक्षक क्लासरूम में नहीं थे। ऐसे में उन्हें चोट नहीं पहुंची है। गांववालों की मदद से बच्चों को निकाला गया। इनमें से 05 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक ने हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में प्राण त्याग दिये। हादसे में10 गंभीर घायल हैं जिन्हें झालावाड़ जिला हॉस्पिटल भेजा गया है।