Movie prime

शुभांशु शुक्ला की वापसी 3 - 4 दिन टलने के आसार, मौसम की खराबी व आइएसएस की तकनीकी दिक्कतें वजह

 

RNE Network.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सहित एक्सीओम - 4 मिशन के सदस्यों की पृथ्वी पर वापसी तीन - चार दिन टलने के आसार है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( आइएसएस )  पर यह मिशन 14 दिन का था।
 

यह अवधि गुरुवार को पूरी हो गई। यूरोपियन स्पेश एजेंसी ( ईएसए ) ने बताया कि मिशन के सदस्यों की वापसी 14 जुलाई से पहले नहीं होगी। मौसम की खराबी और आइएसएस की तकनीकी दिक्कतों को वापसी में विलंब का कारण बताया गया है। मिशन के सदस्य 26 जून को आइएसएस पहुंचे थे। ये स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ' ग्रेस ' से पृथ्वी पर लौटेंगे।