दो महीनें तक नहीं चलेगी पाक नेटवर्क वाली सिम, राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है यह कठोर निर्णय
Nov 13, 2025, 08:59 IST
RNE Network.
पाकिस्तान बॉर्डर से सटे श्रीगंगानगर जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बंदिशों को बढ़ा दिया गया है। जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने पाकिस्तानी लोकल सिम के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
यह प्रतिबंध उन इलाकों में लागू होगा जहां पाकिस्तानी मोबाइल टावरों का नेटवर्क 3 - 4 किमी अंदर तक आ रहा है। आदेश 12 नवम्बर से अगले 2 महीने तक प्रभावित रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही होगी।
जिले के बॉर्डर से लगे इलाकों में पाकिस्तानी क्षेत्र के मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3 - 4 किमी तक पहुंच रहा है। इससे पाकिस्तानी लोकल सिम से आसानी से पाक नेटवर्क के जरिये कॉलिंग व डेटा यूज हो जाता है।

