Movie prime

मुकेश जैसी आवाज वाले गायक बाबला मेहता का निधन, बाबला ने हिंदी फिल्मों के करीब 250 गानों में आवाज दी थी

 

RNE Network.

हिंदी फिल्म जगत के एक पॉपुलर गायक बाबला मेहता का निधन हो गया है। उनका निधन तीन दिन पहले मुंबई में हो गया था, जिसकी खबर अब सामने आई है। बाबला ने अनेक हिंदी फिल्मों में गीत गाये थे।
 

गायक मुकेश से मिलती जुलती आवाज के कारण बाबला को ' वॉइस ऑफ मुकेश ' कहा जाता था। यह संयोग है कि 22 जुलाई को मुकेश की जयंती थी। इसी दिन बाबला मेहता का निधन हुआ। बाबला ने फिल्मों में करीब 250 गानों को आवाज दी। लता मंगेशकर संग गाया फिल्म ' चांदनी ' का गीत ' तेरे होठों पे ' आज भी लोगों की जुबान पर आ जाता है।