Kidney Ke Badle iPhone : 17 की उम्र में iPhone के लिए किडनी बेची, अब रो-रोकर करवा रहा डायलिसिस
RNE Webworld.
iPhone के जुनून में एक गरीब किशोर से ऐसी हरकत कर बैठा कि अब उसकी जिंदगी तबाह हो चुकी है। वह रो-रोकर अपनी दास्तां बयां कर रहा है। यह गलती उससे महज 17 वर्ष की उम्र में जिसकी वजह से जिंदगी के आखिरी पल गिनने तक की नौबत आ गई है।
दरअसल यहां बात हो रही है एक 17 वर्षीय चीनी लड़के की जिसने आईफ़ोन और आईपैड खरीदने के लिए अपनी एक किडनी बेच दी। चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़के की पहचान Xiao Zheng (ज़ियाओ झेंग) के रूप में हुई है। चाइनीज में इस नाम का हिन्दी अर्थ छोटा झेंग भी होता है। कुछ रिपोर्ट्स में इसका नाम वांग शांग कुन (Wang Shangkun) भी बताया गया है।
बताया जाता है कि इस किशोर ने साल 2011 में अपनी एक किडनी अवैध बाजार में 20,000 युआन यानी करीब ढाई लाख रुपए) में बेच दी थी। उसे उस समय का लेटेस्ट iPhone 4 और iPad 2 लेना था। उसने यह शौक किडनी बेचकर पूरा किया। उसे लगा कि एक किडनी से उसकी जिंदगी कट जाएगी लेकिन अब उसकी दूसरी किडनी भी फेल हो चुकी है। 17 की उम्र मे किडनी बेचने वाला युवक अब 31 साल की उम्र में पूरी तरह विकलांग हो चुका है और जीवनभर डायलिसिस मशीन पर निर्भर रहना है।
जानिए खुद के बारे में क्या बताया Wang Shangkun ने :
CNTV.cncn को दिए एक साक्षात्कार में, वांग शांगकुन ने कहा: "उस समय मैं एक iPad 2 खरीदना चाहता था, लेकिन मेरे पास एक पैसा भी नहीं था। जब मैं इंटरनेट पर था, तो एक किडनी एजेंट ने मुझे एक संदेश भेजा, जिसमें कहा गया था कि किडनी बेचने पर मुझे 20,000 डॉलर मिल सकते हैं। उस समय वांग को अपनी किडनी के बदले लगभग 3,500 डॉलर मिले थे। बाकी पैसे गिरोह में बाँट दिए गए थे। इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 2012 में उनकी किडनी निकालने वाले सर्जनों सहित पाँच लोगों को जेल हुई थी। द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, उसी वर्ष बाद में उनके परिवार को लगभग 3,00,000 डॉलर का मुआवज़ा दिया गया था। कथित तौर पर वांग ने अपने दोस्तों को दिखाने के लिए नया iPhone खरीदा था।
iPhone 17 के दीवानों ऐसा काम मत करना :
एक बार फिर दुनियाभर में iPhone17 की लांचिंग के बाद दीवानगी बढ़ रही है। खासतौर पर युवा इसे हासिल करने के लिए कुछ भी कर जाने को तैयार दिखते हैं। ऐसे में वांग की यह कहानी सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो गई है। बताया जाता है कई युवाओं ने कई ह्यूमन बॉडी ऑर्गन की ट्रैफिकिंग करने वाले गिरोह से संपर्क किया है। हो सकता है वांग की यह कहानी उनकी अक्ल ठिकाने पर लाने में मदद करेगी।