राष्ट्रपति ने देखी फिल्म ' तन्वी द ग्रेट ' कलाकार भी उपस्थित रहे, राष्ट्रपति भवन में हुई इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग
Jul 13, 2025, 09:07 IST
RNE Network.
बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता और अनुपम खेर का कहना है कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का फिल्म ' तन्वी द ग्रेट ' देखना मेरे लिए गर्व की बात है।
यह बात अभिनेता व फिल्मकार अनुपम खेर ने राष्ट्रपति भवन में हुई फिल्म ' तन्वी द ग्रेट ' की खास स्क्रीनिंग के बाद कही। इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को हुई थी। खास स्क्रीनिंग के इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट भी शामिल हुई। जिनमे अनुपम खेर, बोमन ईरानी, करण टेकर और शुभांगी शामिल थे।