यू.पी के बाराबंकी के शिव मंदिर में मची भगदड़, वर्ष 2025 में लगातार 7वीं भगदड़, करंट फैलने से मची अफरा-तफरी
Jul 28, 2025, 10:17 IST
RNE Bikaner.
रविवार को हरिद्वार में हुए हादसे के बाद आज फिर यू.पी के बाराबंकी से दुखद खबर आई है। बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर के टीनशेड पर तार गिरने से मंदिर में करंट फैल गया जिससे भगदड़ मची।
भगदड़ में 2 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई और लगभग 40 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच घायलों को हॉस्पिटल ले जाने में जुट गए है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी भीड़ को काबू करने और लचर व्यवस्था को ठीक करने में प्रशासन असफल रहा है।