Movie prime

बरेली में शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई, 99 शिक्षकों का वेतन काटा, बीएसए ने दोबारा लापरवाही पर निलंबन की चेतावनी दी

 

RNE Network.
 

बरेली में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने शिक्षण कार्य में लापरवाही और समय से उपस्थिति दर्ज न कराने पर बड़ी कार्रवाई की है। 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक अनुपस्थित या देर से पहुंचने वाले 99 शिक्षकों, हेडमास्टरों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है। औचक निरीक्षण में कई शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित या देर से पहुंचे पाए गए, कुछ विद्यालय बंद मिले और छात्रों की उपस्थिति भी कम रही।

जांच में शिक्षण कार्य में ढिलाई की पुष्टि हुई। इस कार्रवाई में 5 हेडमास्टर, 51 शिक्षामित्र, 29 सहायक शिक्षक और 14 अनुदेशक शामिल हैं। बीएसए ने चेतावनी दी कि दोबारा लापरवाही पर निलंबन या सेवा समाप्ति की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समयपालन विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

FROM AROUND THE WEB