भारत में 30 साल में 13 घन्टे कम हो गई धूप की अवधि, बढ़ते प्रदूषण के कारण हो रही ये समस्या, चिंता की बात
Oct 11, 2025, 11:03 IST
RNE Network.
बीएचयू और देशभर के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन करके बताया है कि भारत मे सोलर डिमिंग यानी कि धूप की अवधि कम हो रही है। पिछले 30 वर्षों के दौरान मैदानों में 13 घन्टे और पहाड़ों पर 9 घन्टे तक धूप कम हो गयी है।
शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण यह समस्या हो रही है। इससे भारत की सौर नीतियां और सौर ऊर्जा की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। यह शोध बीते तीन दशकों में 1988 से 2018 के बीच हुआ है। पूरे देश मे 20 मौसम केंद्रों पर पूरे दिन में धूप की अवधि का विश्लेषण किया गया है।
ये सभी 20 केंद्र देश के 9 जलवायुवीय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्त्व करते है। अध्ययन के दौरान धूप की अवधि में सबसे तेज गिरावट उत्तरी आंतरिक मैदानी क्षेत्रों में मिली है।