वोटर लिस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को राजी, मतदाता सूची पुनरीक्षण के फैसले को दी गई है चुनोती
Jul 8, 2025, 08:34 IST
RNE Network.
सुप्रीम कोर्ट निर्वाचन आयोग के बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसाईआर ) के फैसले को चुनोती देने वाली याचिकाओं पर जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
इस मामले में 10 जुलाई गुरुवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कई याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल की अगुवाई में कई वरिष्ठ वकीलों की दलीलों को सुना और याचिकाओं की सुनवाई के लिए तैयार हो गई।
कपिल सिब्बल ने पीठ से याचिकाओं पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी करने का अनुरोध करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों में संशोधन पर तत्काल रोक लगानी चाहिए, ये मांग भी उन्होंने की।