Udaipur Files Row : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हाईकोर्ट जायें, हमारा समय बर्बाद न करें
Jul 26, 2025, 10:01 IST
RNE Network.
उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी हिंदी फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' की रिलीज पर रोक व इसे हटाने की याचिकाओं के कारण यह फिल्म अभी तक रिलीज के लिए अटकी हुई है। अब भी इस फिल्म को कोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं मिल पाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने ' उदयपुर फाइल्स ' की रिलीज पर अंतरिम रोक बढाने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा, सरकार के पैनल ने छह बदलाव का सुझाव दिया है, उन पर आपत्ति है तो हाईकोर्ट जाईये, हमारा समय बर्बाद मत कीजिये।
शीर्ष कोर्ट ने मामला दिल्ली हाईकोर्ट को ट्रांसफर करते हुए कहा कि हाईकोर्ट सोमवार को ही सुनवाई करे। निर्माता के वकील ने कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक से काफी नुकसान हो चुका है तो कोर्ट ने कहा , विवाद ने फिल्म को अच्छी पब्लिसिटी दिलाई है।