Movie prime

Tamil Nadu Road Accident : बे-काबू बस ने 2 कारों को कुचला, 9 की मौत, 4 गंभीर घायल

 

RNE, NETWORK .

तमिलनाडु के कड़लूर जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। बुधवार रात चेन्नई - चिरापल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बस टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और 2 कारों को कुचल डाला। हादसे में 9 लोगों की मौत और 4 गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है।

5 पुरुष और 2 महिलाओं की मौत, 4 गंभीर घायल में 2 बच्चे :

हादसे में मरने वालों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थी वहीं 4 गंभीर घायलों में 2 बच्चे भी शामिल थे। हादसा इतना भीषण था कि 7 कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते पुलिस देर रात मौके पर पहुंच हादसे के कारणों की जांच में जुटी रही वहीं प्रशासन के सहयोग से घायलों एवं मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

तमिलनाडु सरकार ने हादसे पर जताया दुःख, मुआवजे का ऐलान :

हादसे पर तमिलनाडु सरकार एवं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपना गहरा दुःख प्रकट किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आदेश दिए कि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक परिवार को 3 लाख एवं घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाए।

FROM AROUND THE WEB