Movie prime

फर्जी संगठनों की मदद से धन उगाहते है आतंकी संगठन, एफएटीएफ की रिपोर्ट से हुआ है ये बड़ा खुलासा

 

RNE Network.

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( एफएटीएफ ) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश - ए - मोहम्मद और लश्कर - ए - तैयबा आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए धन जुटाने और स्तानन्तरित करने के लिए फर्जी गैर लाभकारी संगठनों का इस्तेमाल कर रहे है।
 

एफएटीएफ की ओर से जारी ' कॉम्प्रिहेंसिव अपडेट ऑन टेररिस्ट फाइनेंसिंग रिस्क ' में कहा गया है कि ऐसे गैर लाभकारी संगठनों की ओर से सोशल मीडिया, प्रत्यक्ष संदेश, ऑफलाइन और ऑनलाइन अभियानों और क्राउडफंडिंग के माध्यम से धन उगाहने के अभियान चलाए जाते है।