Terrow Reader Rakhi Vyas का Mumbai में गांधी सद्भावना समाज भूषण सम्मान
Oct 7, 2025, 12:37 IST
RNE Bikaner-Mumbai.
सामाजिक व कला क्षेत्र में कार्य करने वाली बीकानेर की टैरो रीडर व रैकी हीलर राखी व्यास को मुंबई में मैत्री संस्था व युवा सामाजिक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी सद्भावना समाज भूषण पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नाट्य अभिनेत्री रंजीता पाटिल थी जबकि विशेष अतिथि के रूप में सांभाजीराव राजे और विलास खानोलकर, सदस्य फिल्म सेंसर बोर्ड, भारत सरकार थे।
कार्यक्रम के संयोजक सूरज भोईर ने बताया कि समारोह में सामाजिक, साहित्य, कला, क्रीड़ा, शैक्षणिक, सहकार, पत्रकारिता, उद्योग एवं राजकीय आदि क्षेत्र में विशेष व उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मान किया गया। इस मौके पर समाजसेविका रेश्मा जगताप, दिलीप नारद आदि उपस्थित थे।