Movie prime

टेस्ला 15 जुलाई को मुंबई में खोलेगी अपना पहला शो रूम, यह शो रूम एक्सपीरिएंस सेंटर के रूप में काम करेगा

 

RNE Network.

दुनिया के चर्चित उद्योगपति एलन मस्क की अब भारत में एंट्री का रास्ता क्लियर हो गया है। मस्क की कम्पनी टेस्ला अब अपने शो रूम से भारत में व्यवसाय की शुरुआत कर रही है। मस्क ने कुछ समय पहले ही भारत में शो रूम खोलने की बात कही थी।
 

एलन मस्क की कम्पनी टेस्ला भारत में अपना पहला शो रूम मुंबई में 15 जुलाई को खोलेगी। शो रूम ' एक्सपीरिएंस सेंटर ' के तौर पर काम करेगा। यहां ग्राहक टेस्ला कारों को देखने के साथ टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे। मुंबई के बाद कम्पनी इस महीने राजधानी दिल्ली में भी शो रूम खोलने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कारों की डिलीवरी अगस्त के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।