Movie prime

अभी 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब नहीं होगा खत्म, केंद्र सरकार ने संसद में यह बात स्पष्ट कर दी है

 

RNE Network.

केंद्र सरकार ने संसद में साफ कर दिया है कि जीएसटी को लेकर अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। सरकार ने संसद में बताया है कि अभी 12 प्रतिशत जीएसटी का स्लैब खत्म नहीं होने जा रहा है, जिसके अंतर्गत दूध, दही, पनीर जैसे सामान आते है।
 

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि जीएसटी काउंसिल की ओर से निर्धारित जीओएम 12 प्रतिशत का टैक्स स्लैब खत्म कर सकता है। लेकिन सरकार ने संसद में जानकारी दी कि अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। साथ ही वित्त मंत्रालय के पास जीओएम की कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं आयी है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि जीएसटी की दरों में तत्काल कोई कटौती का प्रस्ताव नहीं है।