अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ, मंदिर निर्माण के काम मे 5 साल का समय लगा
Oct 28, 2025, 11:28 IST
RNE Network.
अयोध्या की राम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवम्बर को ध्वज लगाएंगे। जिसकी तैयारियां अभी से आरम्भ कर दी गयी है।
परकोटे में 6 मंदिर बने है। जटायु और गिलहरी की मूर्ति लगी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के अनुसार मुख्य मंदिर, परकोटे के 6 मंदिर पूरे हो चुके है। ध्वजदंड व कलश स्थापित भी हो चुके है। दर्शनार्थियों की सुविधा से सम्बंधित सभी कार्य भी पूर्ण हो चुके है।
ट्रस्ट कार्यालय, चहारदीवारी जैसे काम बाकी है। ज्ञात रहे कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को किया गया था। प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की गई थी।

