'उदयपुर फाइल्स' पर फिर अदालत की नजर, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
Jul 29, 2025, 10:46 IST
RNE Network.
उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' अब तक रिलीज नहीं हो सकी है। इस फिल्म को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक मे याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने तो एक याचिका पर निर्णय देते हुए कहा कि ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट में है, वहीं इस पर सुनवाई हो।
जबकि सरकार ने फिल्म निर्माताओं को पांच संशोधन कर फिल्म रिलीज करने का सुझाव दिया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या पर बनी फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' की रोक वाली याचिकाओं पर अब कल बुधवार को सुनवाई होगी। दिल्ली हाईकोर्ट को फिल्म निर्माता ने बताया कि अभी फिल्म को री - सर्टिफिकेशन नहीं दिया है। इस पर पीठ ने बुधवार को याचिकाओं पर सुनवाई तय की।