तीन साल से नहीं हुए चुनाव, कोर्ट ने राज्य सरकार व विश्वविद्यालय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा
Jul 30, 2025, 09:13 IST
RNE Network.
राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व राजस्थान विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर पूछा है कि छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे है। न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने जय यादव की याचिका पर यह आदेश दिया है।
अधिवक्ता शांतनु पारीक ने कोर्ट को बताया कि 3 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे, जबकि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार शिक्षा सत्र शुरू होने के 6 से 8 सप्तह के भीतर चुनाव कराए जाने चाहिए। इसके अलावा विश्वविद्यालय छात्र के रूप में छात्रसंघ चुनाव के जरिये छात्रसंघ प्रतिनिधि चुनना याचिकाकर्ता का मौलिक अधिकार है।
सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। कोर्ट ने चुनाव नहीं कराने का कारण पूछा, तो याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि सरकार बिना किसी कारण के चुनाव नहीं करा रही।