Movie prime

 जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने की याचिका पर कोर्ट पक्ष सुनेगा

 

RNE Network.

जम्मू कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने की एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। धारा 370 हटाने के समय इस राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया गया था। अब फिर से राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करते हुए एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई है।
 

इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट जम्मू कश्मीर के दो निवासियों कॉलेज शिक्षक जहीर अहमद भट और कार्यकर्ता खुर्शीद अहमद मलिक की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा, जिसमें केंद्र को केंद्रशासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने के निर्देश देने की मांग की गई है।