कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' पर आज सुनवाई, इस फिल्म के प्रदर्शन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है
Jul 16, 2025, 07:57 IST
RNE Network.
उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई हुई है।
याचिका इस मामले के आरोपी जावेद ने दायर की है। इसमें फिल्म पर रोक बरकरार रखने की मांग की गई है। वहीं उदयपुर के इस बहुचर्चित हत्याकांड में मारे गए कन्हैयालाल की पत्नी ने एक ईमेल भेज कर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा हुआ है। अभी तक समय नहीं मिला है।