कानून मंत्री ने परमहंस योगानन्द जी के केंद्र में भी गये, इस केंद्र में भारतीय योग, ध्यान व सनातन परंपराओं के विस्तार का हो रहा काम
Nov 14, 2025, 09:30 IST
RNE Network.
केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल अपनी स्पेन यात्रा के दौरान मैड्रिड स्थित Self - Realization Fellowship center में भि गये।श्री परमहंस योगानंद जी की आध्यात्मिक शिक्षाओं से समृद्ध वातावरण में आत्मिक शांति एवं गहन ऊर्जा की उन्हें अनुभूति हुई।

इस सेंटर में जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कानून मंत्री ने लिखा कि यह केंद्र भारतीय योग, ध्यान और सनातन परंपराओं के वैश्विक विस्तार का सशक्त प्रतीक है, जो ' वसुधेव कुटुम्बकम ' की भावना को सार्थक करता है। श्री परमहंस योगानन्द जी की शिक्षाएं आज भी समस्त मानवता को आत्मजागृति, समरसता और सार्वभौमिक एकता की दिशा में प्रेरित करती है।

