Movie prime

आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा, जनता परेशान, एक मीडिया रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट गंभीर हुआ

 

RNE Bikaner.

हर राज्य का हर शहर आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान है। आये दिन आवारा कुत्ते आम नागरिकों पर हमला करते है और उन्हें गम्भीर रूप से घायल करते है। कई बार तो घायलों की हालत बेहद गंभीर होती है और उनको इलाज भी महंगा कराना पड़ता है।
 

अनेक बार तो आवारा कुत्तों के हमले से घायल लोगों को रेबीज के कारण जान तक गंवानी पड़ती है। कई बार तो अस्पतालों में रेबीज से बचाव के इंजेक्शन भी नहीं मिल पाते। बीकानेर सहित अनेक जिलों में ये आवारा कुत्ते बुजुर्गों के साथ बच्चों व महिलाओं पर अधिक हमलावर रहते है और उनको गंभीर रूप से घायल करते है।
 

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के हमले और रेबीज से जुड़ी मौतों के मामले में स्वतः संज्ञान ले लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट को पीठ ने ' बहुत परेशान करने वाली और चिंताजनक ' बताते हुए यह कदम उठाया। इस रिपोर्ट को सीजेआइ के समक्ष पेश किया जायेगा।