उप्पल को जल्द गिरफ्तार करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश, महादेव सट्टेबाजी ऐप के सह संस्थापक है उप्पल
Nov 6, 2025, 12:06 IST
RNE Network.
महादेव सट्टेबाजी ऐप के मामले में देश का सर्वोच्च न्यायालय अब बेहद गंभीर है। सुप्रीम कोर्ट ने सट्टेबाजी के इस मामले में ईडी को विशेष निर्देश दिए है ताकि मामले के निस्तारण की तरफ बढ़ा जा सके। इस सट्टेबाजी के ऐप से लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है।

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को ऐप के सह संस्थापक रवि उप्पल का पता लगाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। जस्टिस एम एम सुंदरेश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि जांच एजेंसियों को इनका खिलौना नहीं बनने दिया जा सकता।

