सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पूर्व सीजेआइ से बंगला खाली कराओ, कोर्ट ने कहा, तय समय निकला, सरकार को पत्र भी लिखा
Jul 7, 2025, 08:59 IST
RNE Network.
अपनी तरह के पहले मामले में सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि देश के चीफ जस्टिस ( सीजेआइ ) के लिए तय आधिकारिक आवास 5, कृष्णा मेनन मार्ग के बंगले को खाली कराया जाये।
इस बंगले में पूर्व सीजेआइ अपने रिटायरमेंट के बाद करीब आठ माह से रह रहे है। सूत्रों के अनुसार आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को भेजे पत्र में सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने कहा है कि पूर्व सीजेआइ अनुमत अवधि से ज्यादा समय से वहां रह रहे है।
मौजूदा सीजेआइ अपने ही बंगले में:
जस्टिस चंद्रचूड़ के बाद सीजेआइ बने जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने 6 माह के कार्यकाल के दौरान आधिकारिक आवास में रहने का विकल्प नहीं चुना। मौजूदा सीजेआइ बी आर गवई ने भी पहले से आवंटित बंगले में रहना जारी रखने का विकल्प चुना है।