फास्टैग वार्षिक टोल पास का इंतजार खत्म, कल से हो गया लागू, नियम कायदों में बदलाव, बड़ी राहत मिलेगी गाड़ी चालकों को
Aug 16, 2025, 09:47 IST
RNE Network.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( एनएचएआई ) का बहु प्रतीक्षित फास्टैग एनुअल पास कल 15 अगस्त से आरम्भ हो गया। यह प्रीपेड पास 3000 रुपये में गैर - व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए है और इसकी वैधता 200 टोल क्रॉसिंग या एक वर्ष ( जो पहले पूरा हो ) तक रहेगी।
इससे बारबार टोल पर भुगतान की झंझट खत्म होगी। मौजूद फास्टैग यूजर बिना नया टैग लिए इसे वार्षिक सब्सक्रिप्शन में अपग्रेड कर सकेंगे। राजस्थान में करीब 165 टोल पर यह प्रीपेड पास काम करेगा। खासकर जयपुर से बाहर अन्य राज्यों में नियमित जाने वाले लोगों को इससे फायदा होगा।
एनुअल पास लेने की यह है प्रक्रिया:
एनुअल पास लेने के लिए वाहन नम्बर व फास्टैग आईडी के साथ राजमार्ग यात्रा ऐप या वेबसाइट पर 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। 200 ट्रिप या एक साल बाद पास स्वतः नियमित फास्टैग में बदल जायेगा।