अगले तीन महीने तक मोदी की 'मन की बात' पर लगेगा ब्रेक
Feb 26, 2024, 11:15 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 110 मन की बात के एपिसोड कर चुके हैं। कल उनका 110 वां एपिसोड था। उसमें पीएम ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक नैतिकता के चलते उनके मन की बात का प्रसारण अगले 3 महीने तक नहीं होगा। संभावना है कि पिछले आम चुनाव की तरह इस बार भी आचार संहिता मार्च में लागू होगी।




