Movie prime

Delhi Metro New Project : दिल्ली में मेट्रो बदलने का झंझट होगा कम, इस प्लान के तहत यात्रियों के समय की होगी बचत 

दिल्ली मेट्रो में बार-बार ट्रेन बदलने के झझट से यात्रियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। दिल्ली मेट्रो के नए प्लान के तहत यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
 

दिल्ली मेट्रो में बार-बार ट्रेन बदलने के झझट से यात्रियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। दिल्ली मेट्रो के नए प्लान के तहत यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके तहत यात्रियों को एक रुट से दूसरे रुट पर सीधे ही मेट्रो मिल जाएगी। आपको बता दे कि दिल्ली मेट्रो का इकलौता ट्रिपल-इंटरचेंज कश्मीरी गेट है, लेकिन अब यह अकेला नहीं रहने वाला है, बल्कि दिल्ली मेट्रो के प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही तीन नए सुपर हब जुड़ने वाले है।

दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के तहत आजादपुर, नई दिल्ली और लाजपत नगर ऐसे स्टेशन बनेंगे, जहां एक ही जगह तीन-तीन मेट्रो लाइनें मिलेंगी। इस बदलाव से उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम दिल्ली का सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा। अब बार-बार ट्रेन बदलने की झंझट कम होगी और समय की भी बचत होगी।

दिल्ली मेट्रो का यह विस्तार यात्रियों के सफर को और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। डीएमआरसी के मुताबिक, आजादपुर, नई दिल्ली और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन भविष्य में ट्रिपल-इंटरचेंज के रूप में काम करेंगे। इससे शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक सफर करना और भी आसान और तेज हो जाएगा।

रेड, येलो और वायलेट लाइन को जोड़ता है कश्मीरी गेट स्टेशन

फिलहाल कश्मीरी गेट स्टेशन रेड, येलो और वायलेट लाइन को जोड़ता है और रोजाना भारी संख्या में यात्री यहां से सफर करते हैं। उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिल्ली को मध्य और दक्षिण दिल्ली से जोड़ने में इसकी अहम भूमिका रही है।  

इस साल दिल्ली को मिलेंगे 3 नए ट्रिपल-इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन

मेट्रो के फेज-4 के तहत, आज़ादपुर स्टेशन पर येलो, पिंक और मैजेंटा लाइन मिलेंगी. इससे उत्तर, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के बीच बिना बार-बार लाइन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह स्टेशन 2026 के अंत तक ट्रिपल-इंटरचेंज के रूप में चालू हो जाएगा।

येलो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस और ग्रीन लाइन को जोड़ेगा नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन

वहीं, नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो लाइन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रीन लाइन को जोड़ेगा। इससे एयरपोर्ट, सेंट्रल दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। हालांकि, ग्रीन लाइन का विस्तार अभी शुरू नहीं हुआ है और इसे चालू होने में कुछ साल लग सकते हैं। लाजपत नगर स्टेशन वायलेट, पिंक और प्रस्तावित गोल्डन लाइन को जोड़ेगा। इससे दक्षिण दिल्ली में ईस्ट-वेस्ट और नॉर्थ-साउथ कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

फेज-5 (ए) में सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बनेगा ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन

इसके अलावा, फेज-5 (ए) में सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन को भी ट्रिपल-इंटरचेंज बनाने की योजना है, जहां येलो, वायलेट और मैजेंटा लाइन मिलेंगी। इससे सेंट्रल विस्टा और सरकारी इलाकों तक पहुंच और आसान होगी। डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशनों से यात्रा समय घटेगा, मेट्रो का इस्तेमाल बढ़ेगा और सड़क ट्रैफिक और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।

FROM AROUND THE WEB