Movie prime

आरएएस की पत्नी को डिजिटल अरेस्ट करने वाला गिरफ्तार, इस अपराधी को केरल से गिरफ्तार किया गया, 72 घन्टे में पकड़ा गया

 

RNE Network.

अजमेर के साइबर थाना पुलिस ने वरिष्ठ आरएएस अधिकारी की पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े सात लाख रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया है।
 

आरोपी ने पीड़िता से रकम अपनी बहन के खाते में ट्रांसफर करा निकासी करा ली। पुलिस ने 72 घन्टे में आरोपी को दबोच साढ़े तीन लाख की रकम रिकवर की। एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि केरल कासरगोड बकेले पनायल चेरुम्बा निवासी मोहम्मद इस्माइल सी के को गिरफ्तार किया गया। वो 29 साल का है। पुलिस ने साढ़े 3 लाख रिकवर कर पीड़िता के खाते में जमा कराए।