' उदयपुर फाइल्स ' से कुछ आपत्तिजनक हिस्से हटाए गए, उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है यह फिल्म
Jul 10, 2025, 09:29 IST
RNE Network.
सेंसर बोर्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट में दलील दी कि उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' के कुछ आपत्तिजनक हिस्से हटा दिए गए है।
कोर्ट ने निर्माता को एएसजी चेतन शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की व्यवस्था का निर्देश दिया। इसके बाद मामले की आगे सुनवाई होगी।
जमीयत उलेमा - ए - हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने फिल्म पर प्रतिबंध की मांग करते हुए जनहित याचिका दायर की है। कन्हैया लाल की हत्या के आरोपी मोहम्मद जावेद ने भी सुप्रीम कोर्ट में इसी तरह की याचिका दायर की है। शीर्ष कोर्ट ने फिल्म की रिलीज ( 11 जुलाई ) से पहले याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया।