रिश्वत मामले पर सदाचार समिति की रिपोर्ट टली, सवाल के बदले में रिश्वत से जुड़ा हुआ है यह मामला
Aug 29, 2025, 09:21 IST
RNE Network.
सवाल के बदले रिश्वत मामले की जांच कर रही विधानसभा की सदाचार समिति फिलहाल अपनी रिपोर्ट पेश नहीं करेगी। सदाचार समिति के अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने गुरुवार को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को अब तक की जांच की प्रगति से अवगत कराया।
वर्मा ने कहा कि अभी मामला न्यायपालिका के अधीन है। कमेटी को अभी और जानकारी जुटाना बाकी है। इसलिए रिपोर्ट इस सत्र में पेश नहीं हो सकेगी। वर्मा ने कहा कि कमेटी के पास इस मामले में कार्यवाई करने असीमित शक्तियां है, लेकिन अभी मामला न्यायालय में चल रहा है। इसलिए कुछ भी नहीं कहा जा सकता।