तमिलनाडु में दिखा ' हंसता हुआ कबूतर ', सब अचंभित, नागमलाई पहाड़ी के जंगल में दिखा ये दुर्लभ कबूतर
Jul 11, 2025, 09:00 IST
RNE Network.
ईरोड में नबीयुर के पास नागमलाई पहाड़ी के जंगल मे एक दुर्लभ छोटा कबूतर देखा गया। जिसे ' लाफिंग डव ' यानी ' हंसता हुआ कबूतर ' कहा गया। इसे देखकर सभी अचंभित है।
पांच जुलाई को दो पक्षी विज्ञानियों शाजन व सुंदर मणिकम ने इस कबूतर को खोजा। इस लाफिंग डव ( स्पिलोपीलिया सेनेगलेंसिस ) के पहली और दूसरी पंक्ति के पंख सफेद है जो कि इन पक्षियों में अक्सर काले रंग के होते है। हालांकि उनकी आंखें और चोंच अपना प्राकृतिक रंग बनाये रखती है।