उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के घर को बम से उड़ाने की धमकी, गुमनाम ईमेल से धमकी की जानकारी दी गयी
Oct 18, 2025, 08:21 IST
RNE Network.
देश में इन दिनों गुमनाम ईमेल के जरिये मुख्य स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही है। दिल्ली में तो अनेक स्कूलों को यह धमकी मिल चुकी है। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की दो बार धमकी मिल चुकी है।
अब भारत के नए उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के चेन्नई स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राधाकृष्णन का घर शहर के मायलापुर क्षेत्र में स्थित है। तमिलनाडु पुलिस महानिदेशक कार्यालय को प्राप्त हुए गुमनाम ईमेल के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते तथा खोजी श्वानों के साथ परिसर की गहन तलाशी ली गयी। वहां कोई विस्फोटक नहीं मिला। धमकी भरा ईमेल एक झूठी कॉल साबित हुआ।