Movie prime

आरएसएस के सौ वर्ष : मोहन भागवत का तीन दिवसीय संवाद, विज्ञान भवन में होगा आयोजन

 

RNE Network.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) अपने 100 वर्ष पूरे कर चुका है। इस बड़े अवसर पर आरएसएस की तरफ कई आयोजन अलग अलग स्तरों पर आयोजित किये जा रहे है। संघ अपने कार्यक्रमों के जरिये आम लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर कई तरह के विचार मंथन के कार्यक्रम भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे है। जिनमें मंथन हो रहा है।
 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत जी 26 से 28 अगस्त तक विज्ञान भवन, नई दिल्ली में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में भाग लेंगे व संवाद करेंगे। ' सौ वर्ष की संघ : नये क्षितिज ' विषय पर यह तीन दिन की व्याख्यानमाला 26 अगस्त से आरम्भ हो रही है। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत जी देश के विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों से संवाद करेंगे।