India-New Zealand series : भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की टिकट दरें घोषित, इंदौर में होगा एक दिवसीय मैच
भारत-न्यूजीलैंड की टीम के बीच में होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है। भारत व न्यूजीलैंड की टीम में भारत में एक दिवसीय क्रिकेट सीरिज का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक मैच मध्यप्रदेश के इंदौर के स्टेडियम में खेला जाएगा। 18 जनवरी 2026 को इंदौर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
जहां पर टिकटों के रेट भी निर्धारित कर दिए गए है। क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से इंदौर में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए सबसे महंगा टिकट सात हजार रुपये व सबसे कम टिकट का रेट 800 रुपये रखा गया है। भारत न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी 2026 को होलकर स्टेडियम होने वाले मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट की दर घोषित की गई। दर्शक यह टिकट मोबाइल ऐप डब्ल्यूडब्ल्यू, डिस्ट्रिक्ट इन से बुक कर सकेंगे।
एक व्यक्ति चार टिकट बुक कराने की पात्रता होगी। हालांकि इंदौर के अलावा भारत के दूसरे शहरों में भी क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से तैयारी की जा रही है। फिलहाल भारत में ही भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच में सीरिज चल रही है।
यह रहेगी टिकट दर
साउथ पैवेलियन (फस्ट फ्लोर) 7000 रुपये
साउथ पैवेलियन (सेकंड फ्लोर) 6500 रुपये
साज्य पैवेलियन (लोअर) 5500 रुपये
साउथ पैवेलियन (थर्ड फ्लोर) 5000 रुपये
बेस्ट स्टैंड फरर्ट फ्लोर प्रीमियर 1500 रुपये
ईस्ट स्टैंड फरर्ट फ्लोर प्रीमियम 1250 रुपये
ईस्ट स्टैंड फरर्ट फ्लोर रेगुलर 1100 रुपये
ईस्ट स्टैंड सेकंड फ्लोर 1000 रुपये
वेस्ट स्टैंड लोअर चैवर 900 रुपये
ईस्ट स्टैंड (लोअर चेकर) 800 रुपये

