महाराष्ट्र में एमवीए सरकार गिराने के लिए ' हनीट्रैप ' का सहारा लिया, सामना ने किया गया है इस तरह का दावा, संपादकीय में सनसनीखेज आरोप
Jul 23, 2025, 11:22 IST
RNE Network.
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार गिराने के लिए ' हनी ट्रैप ' का सहारा लिया गया था। यह सनसनीखेज आरोप शिव सेना उद्धव के अखबार ' सामना ' में लगाया गया है। सामना के संपादकीय में लगाये गए इस आरोप से महाराष्ट्र की राजनीति में एक भूचाल आ गया है।
सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि पेगासस व गुप्त कैमरों का इस्तेमाल कर शिव सेना के विधायकों व सांसदों को हनी ट्रेप में फंसाया गया। उसके बाद सरकार को गिराया गया। सामना के इस संपादकीय में कहा गया है कि कम से कम 18 विधायक व 4 सांसद हनी ट्रेप में फंसे थे।
इस संपादकीय में यह भी कहा गया है कि एकनाथ शिंदे को दी गई थी ' सबूतों की पेनड्राइव '। सामना में यह भी शिंदे के असम, गोहाटी व गोवा के दौरों को ' सस्पेंस थ्रिलर ' बताया गया है। इस सनसनीखेज आरोप की जबरदस्त सियासी चर्चा है।