Toll plaza removed : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे से हटेगा यह टोल, तीन राज्यों के वाहन चालकों को मिलेगी राहत
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर गुरुग्राम में बने खेड़की दौला टोल प्लाजा को नेशनल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) यानी एनएचएआई ने हटाने की हरी झंडी दिखा दी। इस टोल प्लाजा को हटाने के बाद राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा के वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। खेड़की दौला टोल प्लाजा पर वाहनों का काफी दबाव है और यहां पर अक्सर जाम लगा रहता है।
एनएचएआई के अनुसार खेड़की दौला टोल प्लाजा से प्रतिदिन 70 हजार से ज्यादा वाहन निकलते है। इसलिए इस अनुपात में 35 लाइन होनी चाहिए, लेकिन खेड़की दौला टोल प्लाजा पर केवल 25 लाइन बनी हुई है। इसके कम बूथ होने के कारण यहां पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। खेड़की दौला टोल प्लाजा को दिल्ली-जयपुर हाईवे से हटाने का काम शुरू हो गया है। इस टोल को जल्द ही यहां से हटा दिया जाएगा और यहां पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
अब इस जगह पर शिफ्ट होगा टोल प्लाजा
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाया जाएगा, लेकिन इसकी जगह पर दूसरा टोल पचगांव में बनाया जाएगा। पचगांव में बनने वाला टोल पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया। एनएचएआई ने इस टोल प्लाजा को बनाने का काम शुरू कर दिया है और आगामी चार माह में पचगांव में टोल प्लाजा बनकर तैयार हो जाएगा।
टोल प्लाजा बनाने के लिए आठ हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए एनएचएआई ने 28 एकड़ जमीन ली गई है। इस टोल पर 12 लेन बनाया जाएग और यह टोल प्लाजा द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा की तर्ज पर होगा।यह पूरी तरह से बूथलैस होगा और आधुनिक फास्टैग रीडर लगाए जाएंगे। जो यहां से निकलने वाले वाहनों की एक सेकेंड में ही फास्ट टैग को रीड कर लेगा और इससे जाम नहीं लगेगा।