Toy Train : टाय ट्रेन के सफर के लिए सैलानियों में दीवानगी, उमड़ा जनसैलाब
हिमाचल की मनोहारी वादियों में क्रिसमस मनाने के लिए जाने वाले सैलानियों का आज ऐसा सैलाब उमड़ा की प्लेटफार्म से लेकर बाहर सड़क तक सैलानियों की भीड़ देखकर ऐसा लगा कि आज की संख्या ने सभी पुराने रिकार्ड तोड़ दिए। हर सैलानी वादियों की यात्रा के लिए उत्साहित नजर आया, साथ ही टाय ट्रेन के सुहाने सफर के प्रति उनकी दीवानगी भी देखी जा सकती थी। ट्रेन पैक होने के बावजूद सैलानी ट्रेन में जगह पाने के लिए अपने तरीके आजमाते दिखे।
इस वर्ष समाप्ति और नववर्ष के आगमन की उल्टी गिनती को लेकर देश के कोने-कोने से हिमाचल की सैर के लिए आने वाले सैलानियों की संख्या काफी बढ़ गई है। क्रिसमस के अवसर पर सैलानी सुबह से ही भारी संख्या में कालका रेलवे स्टेशन पहुंचना शुरू हो गए थे। ट्रेन और सैकड़ों सैलानियों को मिली ट्रेन मैं जगह, हजारों को मजबूरन लेना पडा सडक मार्ग का सहारा बसों के माध्यम से दिनभर सैलानी कालका पहुंचे। शिमला के लिए चलने वाली आखिरी टाय ट्रेन सुबह 11:55 बजे रवाना होती है, हजारों सैलानी ट्रेन में जगह न मिलने के कारण सड़क मार्ग से गुजरते रहे।
टाय ट्रेन में बाहर लटकते दिखे सैलानी
हिमाचल में कड़ाके की ठंड के बीच क्रिसमस पर उमड़ी सैलानियों की भीड़ ने ढड़ी वादियों में गर्माहट पैदा कर दी। मौसम और बर्फबारी का आनंद लेने की हसरत लिए सैलानी पहाड़ों की ओर खिंचे चले गए। दोपहर तक प्लेटफार्म सैलानियों से खचाखच भरे रहे और टाय ट्रेन भी पूरी तरह पैक रही। शिमला के लिए चलने वाली आखिरी ट्रेन के रवाना होने पर कई सैलानी रिजर्वेशन वाले डिब्बों में सवार हो गए और डिब्बों में बाहर लटकते हुए दिखाई दिए।

