Flight ticket : जयपुर एयरपोर्ट से रक्षाबंधन पर फ्लाइट से सफर करना सस्ता, देखे विभिन्न फ्लाइटों का किराया
जयपुर एयरपोर्ट से इस बार रक्षाबंधन पर फ्लाइट से सफर करना सस्ता पड़ने वाला है।यात्रियों के भार कम होने के कारण एयरलाइंस कंपनियों ने किराये में कोई बढ़ौतरी नहीं की है। रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के लिए घर आने वाले लोगों के लिए इस बार हवाई सफर सस्ता हो गया है। राखी पर इस बार फ्लाइट्स में बुकिंग अपेक्षाकृत अधिक नहीं है।
इस कारण एयरलाइंस ने भी हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि अभी फ्लाइट्स का सीजन फीका है। यानी अभी फ्लाइट्स में यात्रीभार कम है। दरअसल जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी हुई यह खबर आपके लिए है। दरअसल इस बार यदि आप रक्षाबंधन पर हवाई सफर करने की सोच रहे हैं, तो मौका अच्छा है। इस बार एयरलाइंस ने रक्षाबंधन के मौके पर हवाई किराए की दरों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की है।
जुलाई से सितंबर के बीच करीब ढाई-तीन महीने के सीजन को एविएशन सेक्टर में फीका सीजन माना जाता है। इस दौरान राजस्थान में पर्यटकों की आवक भी नहीं होती। वहीं बारिश के चलते बिजनेस इवेंट्स की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रहती है। ऐसे में एयरलाइंस हवाई किराए की दरें सर्दियों और अप्रैल से जून की अवधि की तुलना में कम रखती हैं। अप्रैल से जून के दौरान लोग ट्रैवलिंग के लिए अधिक निकलते हैं, इस कारण भी किराया दरें अधिक होती हैं।
वहीं मौजूदा समय में लीन सीजन जैसी स्थिति होने के चलते एयरलाइंस ने किराया नहीं बढ़ाया है। रक्षाबंधन पर इस बार हवाई किराए की दरें अपेक्षाकृत रूप से कम हैं। 8 अगस्त को रक्षाबंधन से एक दिन पहले की फ्लाइट्स को देखें तो दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, चेन्नई आदि प्रमुख शहरों के लिए हवाई किराया सस्ता है।
वहीं ऐसा नहीं है कि हवाई किराए की दरें केवल कम हुई हैं। कुछ शहरों के लिए किराया दरों में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है। ऐसे शहर जहां के लिए या तो फ्लाइट कम हैं, या यात्रीभार अधिक है और फ्लाइट कम हैं, उन शहरों के लिए किराया बढ़ गया है।
जयपुर एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों का किराया
जयपुर-दिल्ली के लिए रोजाना 5 फ्लाइट, किराया ₹2595 से 3523
जयपुर-मुंबई के लिए रोजाना 9 फ्लाइट, किराया ₹5504 से ₹9255
जयपुर-कोलकाता के लिए रोजाना 4 फ्लाइट, किराया ₹6440 से ₹7309
जयपुर से पुणे के लिए रोजाना 3 फ्लाइट, किराया ₹6440 से ₹8934
जयपुर से हैदराबाद के लिए रोजाना 5 फ्लाइट, किराया ₹7080 से ₹7516
जयपुर से चंडीगढ़ के लिए रोजाना 3 फ्लाइट, किराया ₹4304 से 7420
जयपुर से चेन्नई के लिए 1 फ्लाइट और किराया ₹8158
जयपुर से गुवाहाटी के लिए 1 फ्लाइट और किराया ₹6699