फ्यूल की कमी से जयपुर में उतरा यूक्रेन राष्ट्रपति पत्नी का विमान
Aug 4, 2025, 08:06 IST
RNE Network.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेन्सकी की पत्नी ओलेना वलोडीमिरिवना जेलेन्सका व उप प्रधानमंत्री तारास का स्पेशल विमान रविवार सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा।
प्लेन यूक्रेन से जापान के टोक्यो जा रहा था, लेकिन फ्यूल की कमी के चलते उसे जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 6 बजे पायलट ने फ्यूल कम होने की सूचना देकर जयपुर एटीसी से लेंडिंग की इजाजत मांगी। अनुमति मिलने के बाद प्लेन उतरा और उसमें ईंधन भरा गया। करीब पौने दो घन्टे बाद सवा आठ बजे प्लेन ने फिर उड़ान भर ली।