America का Venezuela पर बड़ा हमला, इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत या संसाधनों पर कब्जे की नीति ?
RNE, NETWORK.
शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य हमला कर दिया। धमाके इतने तेज थे कि वेनेजुएला की राजधानी काराकास सहम उठी। वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों पर भी अमेरिका ने ताबड़तोड़ हमले किए । जिससे वेनेज़ुएला को आनन-फानन में देश में आपातकाल घोषित करना पड़ा। इतना ही नहीं अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो एवं उनकी पत्नी को देश से बाहर निकाल दिया।
इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना या संसाधनों पर कब्जा करने की नीति :
रविवार को ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वेनेजुएला के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की बात कही। वहीं अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेज़ुएला में अपना कारोबार करेगी और बुनियादी ढांचे की नई नींव रखेगी। संदेह की बात यह है कि ये सिर्फ बुनियादी ढांचा तैयार करने की बात है या संसाधनों पर कब्जा करने की अमेरिकी रणनीति है।
तेल का भंडार, कमाई में फिसड्डी :
वेनेजुएला विश्व का सबसे बड़ा तेल भंडार है लेकिन कमाई में सबसे पीछे रहने का प्रमुख कारण तेल गाढ़ा, सल्फर की मात्रा अधिक होने का साथ चिपचिपा भी है इसी कारण इसको निकालने में खर्चा अधिक होता है। यानी आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया वाली बात है। इसी पर ही अमेरिकी कंपनियों की पैनी नजर ने वेनेजुएला में अराजकता का माहौल बनाने के साथ अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। वहीं अमेरिका, यूएई के पास कम तेल होने बावजूद भी कमाई में वेनेजुएला से आगे है।

