Uttarakhand : बदरीनाथधाम, हेमकुंड साहिब, केदारनाथधाम में सीजन की पहली बर्फबारी
केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्तूबर को बंद होंगे
RNE Uttarakhand.
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। इसके चलते जहां देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं, चमोली और रूद्रप्रयाग जिले की ऊंची चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है।
चमोली जिले में बीते रोज तक मौसम में गर्माहट थी। लेकिन, आज मौसम में एकाएक तब्दीली आ गई। जिले में बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिले के निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। साथ ही ठंडी हवाएं चलने से तापमान में काफी गिरावट आ गई है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें
दूसरी ओर, रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में भी आज दोपहर करीब डेढ़ बजे इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। शाम तक यहां रूक-रूक कर बर्फबारी जारी थी। काफी संख्या में केदारनाथ पहुंचे यात्रियों ने बर्फबारी का भरपूर आनंद उठाया। बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने लगी है। जिले के आपदा प्रबंधन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि अपने साथ गर्म कपड़े अवश्य लेकर आएं। इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्तूबर को बंद होंगे।