Movie prime

Vande Bharat Train : इन रुटों पर खाली दौड़ रही वंदेभारत ट्रेन,  राजस्थान में नहीं मिल रहे पर्याप्त यात्री

वंदेभारत ट्रेन का विस्तार करके जयपुर व अहमदाबाद तक करने की मांग
 

रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखकर स्पेशल ट्रेन या बोगी बढ़ाने का काम हो रहा है, वहीं राजस्थान में वंदेभारत ट्रेन को भी पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे है। इसके कारण राजस्थान में चलने वाले कई वंदेभारत ट्रेन लगभग आधी सीट खाली होने के बाद भी रुट पर दौड़ रही है। राजस्थान में कई रुट पर वंदेभारत ट्रेन को चलाया गया है, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर तक अब तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं हुआ है।

यात्री संघ का कहना है कि दूसरे रुट पर खाली चल रही वंदेभारत ट्रेन को जयपुर तक बढ़ा दिया जो तो ट्रेनों में यात्रियों की कमी नहीं रहेगी। रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान के विभिन्न रुटों पर ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें अजमेर-चंडीगढ़ वंदेभारत ट्रेन में तो यात्रियों की संख्या पर्याप्त रहती है और ट्रेन की सीट फूल रहती है। वहीं उदयपुर-जयपुर में केवल 55 प्रतिशत, उदयपुर-आगरा में मात्र 40 प्रतिशत सीटें ही भर रही हैं।

जोधपुर-साबरमती में भी कम है। यात्री संघ की डिमांड है कि उदयपुर-जयपुर ट्रेन को अहमदाबाद तक तथा जोधपुर-साबरमती को जयपुर तक बढ़ाया जाए। साथ ही जयपुर से इंदौर रूट पर नई ट्रेन चलाई जाए। इससे यात्रीभार बढ़ेगा और मांग भी पूरी होगी।

राजस्थान के इन रुटों पर नहीं मिली वंदेभारत ट्रेन की सुविधा

राजस्थान की राजधानी जयपुर से देश के कई बड़े शहरों में घोषणा के बावजूद वंदेभारत ट्रेन का संचालन नहीं हुआ है। जयपुर से इंदौर, जोधपुर और बीकानेर तक वंदेभारत ट्रेनों का संचालन की मांग है और इसका प्रस्ताव भी भेजा गया था, लेकिन इन रुटों पर ट्रेनों का संचालन नहीं किया गया।

करीब दो वर्ष पहले उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में आठ वंदेभारत ट्रेनें चलाने का दावा किया गया था, लेकिन अब तक केवल चार रूट पर ही संचालन शुरू हो सका है। जयपुर मंडल को अब तक एक भी वंदेभारत की सौगात नहीं मिली, जबकि अजमेर मंडल को दो रैक मिल चुकी हैं।