Movie prime

Expressway : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे का रास्ता हुआ साफ, एक माह से रुका हुआ काम दोबारा हुआ शुरू 

बकाया 5.52 करोड़ किसानों के खातों में डालने के बाद धरना समाप्त किया
 

बकाया मुआवजा की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से पंजाब के गांव संतोखपुरा में शुरू किया गया धरना मंगलवार को समाप्त कर दिया गया है। यूनियन का दावा है कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे को लेकर एक्वायर की गई जमीन के मुआवजे के बकाया पैसे किसानों के खाते में डाल दिए गए है।

यूनियन द्वारा 11 नवंबर से शुरू किए गए धरने के कारण एक्सप्रेस वे का काम रुका हुआ था। अब धरना समाप्त होने के बाद काम दोबारा शुरू हो गया है। यूनियन नेता मनजीत सिंह घराचों ने बताया कि दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे को लेकर किसानों की जमीन एक्वायर की गई थी। जिसमें कई किसानों को मुआवजा राशि उनके खातों में नहीं डाली गई थी।

जिसके चलते यूनियन द्वारा 11 नवंबर से लगातार धरना दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि किसानों की बकाया 5.52 करोड़ रुपए की राशि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किसानों के खाते में डाल दी गई है। जबकि झनेड़ी के किसानों संबंधी प्रशासन ने विश्वास दिलाया है कि 8-10 दिन में किसानों के खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे।

इसके बाद यूनियन ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर जसबीर गगडपुर, बलविंदर घनौड़ जहां, रघुवीर सिंह घराचों, कर्म चंद पनवा, कशमीर सिंह, गुरदेव सिंह, प्रितपाल सिंह उपस्थित थे।
 

FROM AROUND THE WEB