Movie prime

Wedding Day : नवंबर-दिसंबर में शादियों के लिए 16 दिन शुभ, देखे पूरी लिस्ट 

देवउठनी एकादशी से गूंजेंगी शहनाइयां, मांगलिक कार्यों पर रोक हटेगी

 

दिवाली और भाईदूज के बाद अब हर किसी को इंतजार है शुभ कार्यों की शुरुआत का। यह इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि 2 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इसी दिन भगवान विष्णु 4 माह की योग निद्रा से जागेंगे और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी। साथ ही विवाह, गृह प्रवेश, नूतन व्यवसाय और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।

सेक्टर-8 स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पंडित आरके शास्त्री के अनुसार देवउठनी एकादशी के बाद इस बार विवाह के लिए कुल 16 दिन शुभ रहेंगे। गृह प्रवेश और भूमि पूजन के 4 दिन खास माने जा रहे हैं। विद्वानों का कहना है कि इन मुहूतों में किए गए कार्य जीवन में सुर लाते हैं। हिंदू धर्म में शादी और दूसरे शुभ काम मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं। इसके अलावा चातुर्मास की समाप्ति के साथ ही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, नूतन व्यवसाय के लिए भी शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। सुख

बाजारों में बढ़ी रौनक, खरीदारी शुरू

शादियों का सीजन नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। जिन घरों में नवंबर व दिसंबर में शहनाइयां बजने वाली हैं, उन्होंने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कपड़ों की दुकानों, ज्वेलरी शोरूम व गिफ्ट सेंटर में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। व्यापारियों के मुताबिक अक्टूबर के अंत तक बिक्री में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

नवंबर में शुभ दिन

विवाह: 3, 7, 8, 12, 13, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29 और 30 नवंबर

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठाः 3, 6, 7, 10, 23, 27 व 30

नूतन व्यवसाय प्रारंभः 3, 7, 8, 10, 27 व 30

भूमि पूजन व गृह प्रवेशः 7 व 8 नवंबर को शुभ दिन है।

दिसंबर में शुभ दिन

विवाह: 4, 5 व 6 दिसंबर

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठाः 5, 6 व 7

नूतन व्यवसाय प्रारंभः 4, 5 व 6

भूमि पूजन व गृह प्रवेशः 4 व 5

FROM AROUND THE WEB