मंगलवार दोपहर 3 बजे उतरेंगे अंतरिक्ष मे गये शुभांशु शुक्ला, 7 दिनों तक होगी शुभांशु की अच्छी तरह से देखभाल
Jul 13, 2025, 09:28 IST
RNE Network.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( आइएसएस ) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लौटने की तैयारी में है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) ने कहा है कि मौसम व अन्य परिस्थितियां अनुकूल रही तो शुक्ला 15 जुलाई मंगलवार को दोपहर 3 बजे अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे।
इसरो ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई शाम 4.35 बजे यान ड्रैगन अंतरिक्ष स्टेशन से अलग होगा और कक्षीय मैनुवर के बाद 15 जुलाई को प्रशांत महासागर में उतरेगा। वापस धरती पर पहुंचने में 22 घन्टे से अधिक का समय लगेगा। लौटने के बाद करीब 7 दिन शुक्ला समेत सभी अंतरिक्ष यात्री फ्लाइट सर्जन की देखरेख में पुनर्वास में रहेंगे।